वरिष्ठ अभिनेत्री और शबाना आजमी (Shabana Azmi) की मां शौकत आजमी (Shaukat Azmi) का शुक्रवार शाम यहां आयु संबंधी बीमारी के चलते निधन हो गया.
नई दिल्ली:
वरिष्ठ अभिनेत्री और शबाना आजमी (Shabana Azmi) की मां शौकत आजमी (Shaukat Azmi) का शुक्रवार शाम यहां आयु संबंधी बीमारी के चलते निधन हो गया. वह 93 वर्ष की थीं. शौकत के दामाद तथा मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने उनके निधन की जानकारी दी. उनको शनिवार दोपहर सुपुर्द ए खाक किया जाएगा. जावेद अख्तर ने बताया, "वह 93 वर्ष की थीं और कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से गुजर रही थीं. उन्हें कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ दिनों के लिये उन्हें आईसीयू में भी रखा गया."
शबाना आजमी (Shabana Azmi) के अलावा शौकत आजमी (Shaukat Azmi) का एक बेटा बाबा आजमी हैं. शौकत आजमी के नाम से भी जानी जाने वाली कैफी ने "बाजार", "उमराव जान" और मीरा नायर की ऑस्कर नामित फिल्म "सलाम बॉम्बे!" में अभिनय किया था.